• कांग्रेस का प्रदर्शन, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने कहा- अन्याय होता है तो सड़क पर उतरना पड़ता है

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा नेशनल हेराल्ड के मुद्दे पर अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने के विरोध में बुधवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रदर्शन कर रही है

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    पटना। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा नेशनल हेराल्ड के मुद्दे पर अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने के विरोध में बुधवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रदर्शन कर रही है।

    पटना के इनकम टैक्स गोलंबर के पास आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारु सहित कई नेता शामिल हो रहे हैं।

     

    इस बीच, नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी के चार्जशीट दाखिल करने पर कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किए जाने को लेकर बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जनता के लिए काम नहीं करते हैं, जबकि दूसरी ओर ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स, प्रशासन, पुलिस सबको अपने पालतू बनाए हुए हैं। जब अन्याय होता है तो सड़क पर उतरना पड़ता है। अन्याय के खिलाफ कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतर रही है।

     

    दिल्ली में मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के साथ सहयोगी पार्टी राजद के नेता तेजस्वी यादव के बीच हुई बैठक को लेकर बिहार प्रभारी अल्लावारु ने कहा कि कल बैठक हुई थी, अच्छी बैठक हुई। बिहार की रणनीति के बारे में चर्चा हुई और 17 अप्रैल को दोबारा पटना में बैठक होगी। उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि इस बैठक में महागठबंधन के सभी दल शामिल होंगे।

     

    उल्लेखनीय है कि मंगलवार को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ मीटिंग की थी। तेजस्वी यादव के साथ राजद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार एनडीए की सरकार नहीं बनने जा रही है।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें