• हेराल्ड मामले में आरोप पत्र दाखिल करने के विरोध में कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन करेगी

    अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने के विरोध में बुधवार को देशभर में केंद्र सरकार के विरुद्ध और ईडी कार्यालयों के सामने विरोध प्रदर्शन करेगी

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने के विरोध में बुधवार को देशभर में केंद्र सरकार के विरुद्ध और ईडी कार्यालयों के सामने विरोध प्रदर्शन करेगी।


    राजस्थान में कांग्रेस के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने मंगलवार को बताया कि केंद्र सरकार द्वारा राजनीतिक विद्वेष के कारण अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करके विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए श्रीमती सोनिया गांधी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के विरुद्ध ईडी द्वारा आरोप पत्र पेश किया गया है। यह कार्रवाई मात्र राजनीतिक प्रतिशोध के कारण केंद्र सरकार के इशारे पर की गई है।

    FILE.jpg

     

    उन्होंने बताया कि इसके विरोध में 16 अप्रैल को दोपहर12 बजे जयपुर में ईडी कार्यालय के बाहर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन में कांग्रेस के विधायक, विधायक प्रत्याशी, सांसद, सांसद प्रत्याशी, पार्टी पदाधिकारियों सहित वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

अपनी राय दें