• मुंबई में बीएमसी की बड़ी कार्रवाई, मड आइलैंड का अवैध रूपवीर बंगला जमींदोज

    मुंबई के मलाड इलाके के मड आइलैंड में शनिवार को बीएमसी ने अवैध बंगले के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। यह कार्रवाई महाराष्ट्र विधानसभा में उठाए गए मुद्दे के बाद हुई है

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    मुंबई। मुंबई के मलाड इलाके के मड आइलैंड में शनिवार को बीएमसी ने अवैध बंगले के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। यह कार्रवाई महाराष्ट्र विधानसभा में उठाए गए मुद्दे के बाद हुई है, जिसमें अवैध बंगलों को लेकर सवाल उठाए गए थे।

    बीएमसी ने रूपवीर बंगले को जमींदोज कर दिया। बीएमसी के पी नॉर्थ वार्ड के अधिकारियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोप है कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर इस बंगले का निर्माण किया गया था।

    दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा में इस मुद्दे पर हाल ही में सवाल उठाया गया था कि मुंबई में कई फर्जी कागजात के आधार पर अवैध बंगलों का निर्माण हुआ है। इसके बाद राज्य सरकार ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) जांच के आदेश दिए थे।

    एसआईटी की जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि फर्जी कागजात के आधार पर कई बंगलों का निर्माण किया गया था। जांच में यह भी सामने आया कि रूपवीर बंगला को बनाने के लिए नकली और अवैध दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद सख्ती दिखाते हुए बीएमसी ने शनिवार को इस बंगले को जमींदोज कर दिया।

    बीएमसी ने इस बंगले को ध्वस्त करते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि भविष्य में ऐसे अवैध निर्माणों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लिस्ट में कई बंगले हैं, जिन पर जल्द ही बुलडोजर कार्रवाई होगी। बीएमसी ने यह भी सुनिश्चित किया कि भविष्य में किसी भी अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें