• 78 नक्सलियों के मारे जाने के विरोध में चार अप्रैल को ‘बीजापुर-बंद’

    छत्तीसगढ़ में विभिन्न मुठभेड़ों में मारे गये 78 नक्सलियों की मौत के विरोध में चार अप्रैल को ‘बीजापुर-बंद’ का आह्वान किया है

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    बीजापुर। छत्तीसगढ़ में विभिन्न मुठभेड़ों में मारे गये 78 नक्सलियों की मौत के विरोध में चार अप्रैल को ‘बीजापुर-बंद’ का आह्वान किया है।

    बीजापुर में नक्सलियों के पश्चिम बस्तर संभाग के प्रवक्ता मोहन ने प्रेस नोट जारी कर इस आशय की जानकारी दी है। तेलगू में जारी प्रेस नोट में अब तक हुए मुठभेड़ों के खिलाफ चार अप्रैल को बीजापुर बंद का आह्वान किया गया है।

    मारे गये नक्सलियों में से 24 नक्सलियों के नाम पदवार जारी किया गया है। बन्देपारा, माड़, इंद्रावती, कांकेर और गंगालूर क्षेत्र में हुए मुठभेड़ का जिक्र करते हुए कुल 78 नक्सलियों के मारे जाने का जिक्र किया गया है। इसके अलावा पुलिस पर 40 ग्रामीणों को गिरफ्तार करने का भी आरोप लगाया है।

    प्रेस नोट में कहा गया है,“जनवरी 2025 से केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा संयुक्त रूप से किए गए 'हत्यारे कगार' हमलों में 78 माओवादियों और आदिवासियों की हत्या की निंदा करें! 4 अप्रैल को बीजापुर जिला बंद रखें!!”

     

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें