नई दिल्ली। नवरात्रि के बीच तेल विपणन कंपनियों ने अपने कारोबारी ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में ₹41 की कटौती की है। यह नई दर 1 अप्रैल 2025 यानी आज से लागू हुई। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अब दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर ₹1,762 में मिलेगा, जो पहले ₹1,803 था।
वहीं मुंबई की बात करें तो वहां कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती के बाद 19 किलोग्राम वाले एक सिलेंडर की कीमत 1,714.50 रुपये है इससे पहले मुबंई में एलीपीज सिलेंडर की कीमत 1,755.50 रुपये थी।
कोलकाता में 1,872 रुपये है और पहले 1,913 रुपये थी और चेन्नई में 1,924.50 रुपये हो गया है और पहले 1,965.50 रुपये थी. बता दें कि क्रुड ऑयल की ग्लोबल प्राइस और अन्य बाजार कारकों के आधार पर भारत में भी ऑयल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को तेल और गैस की कीमतों में बदलाव करती रहती हैं।
हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत अभी भी ₹803 बनी हुई है।