• राज्य के 66 स्कूलों को बेस्ट स्कूल अवार्ड

    पंजाब के 66 सरकारी स्कूलों को परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने के लिये बेस्ट स्कूल अवार्ड प्रदान किये गये हैं ।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    चंडीगढ़ । पंजाब के 66 सरकारी स्कूलों को परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने के लिये बेस्ट स्कूल अवार्ड प्रदान किये गये हैं ।

    शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला की अगुवाई में शिक्षा में आये गुणात्मक सुधार के चलते तथा स्कूलों में प्रतियोगिता की सकारात्मक भावना पैदा करने के लिए 66 सरकारी स्कूलों को बेस्ट स्कूल अवार्ड दिए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राज्य के बाईस जिलों में तीन -तीन स्कूलों को बेहतर स्कूल होने के लिए अवार्ड दिया गया है। इनमें से हरेक जि़ले का एक मिडल, एक हाई और एक सीनियर सेकंडरी स्कूल शामिल है। इस अवार्ड में हरेक मिडल स्कूल को 90,909 रुपए, हाई स्कूल को 1,36,363 रुपए और सीनियर सेकंडरी स्कूल को 2,27,272 रुपए की राशि दी गई है।

     

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें