• 'आप' की मोहल्ला क्लीनिक से बेहतर 'आयुष्मान भारत योजना' : कमलजीत सहरावत

    दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ हो गया है। अब दिल्ली के लोगों को भी स्वास्थ्य बीमा कवरेज मिलेगा

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    नई दिल्ली। दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ हो गया है। अब दिल्ली के लोगों को भी स्वास्थ्य बीमा कवरेज मिलेगा। दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच शनिवार को इस संबंध में एक एमओयू साइन किया गया। भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने इसे पूर्व की 'आप' सरकार के 'मोहल्ला क्लीनिक' योजना से काफी बेहतर बताया।

    कमलजीत सहरावत ने कहा, "दिल्ली के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है कि यहां के लोगों को आयुष्मान योजना के तहत 10 लाख रुपए की राशि केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से मिलेगी। इसके अलावा 70 साल से अधिक उम्र वालों को भी ताउम्र पांच लाख रुपए का हेल्थ कवरेज दिया जाएगा। दिल्ली वालों की इसकी बहुत जरूरत थी। पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को इसके लिए धन्यवाद।"

    उन्होंने पूर्व की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर तंज कसते हुए कहा, "मोहल्ला क्लीनिक में आतिशी और मनीष सिसोदिया कभी नहीं गए। झूठे बिल, खराब दवाइयां और गंदगी के ढेर थे। लेकिन, आयुष्मान के तहत आप बड़े-बड़े अस्पतालों में जाएं, वहां पर पांच लाख रुपए तक के इलाज की सुविधा मिलती है।"

    दरअसल, दिल्ली सरकार और नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के बीच एक एमओयू साइन किया गया। इस एमओयू के तहत दिल्ली के लोगों के लिए स्वास्थ्य बीमा कवरेज बढ़ाकर 10 लाख रुपए हो जाएगा। इस नई योजना के अनुसार, 10 लाख रुपए का बीमा कवरेज मिलेगा, जिसमें से सात लाख रुपए का खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी। यह योजना दिल्लीवासियों को बेहतर और सस्ते इलाज की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से लागू की गई है।

    इससे पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूर्ववर्ती आप सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह योजना दिल्ली की जीवन रेखा बन सकती थी, लेकिन पिछली सरकारों की साजिशों के कारण इसे लागू नहीं किया जा सका। हम सभी अपने पूरे मंत्रिमंडल की ओर से, सभी सांसदों की ओर से और दिल्ली की जनता की ओर से केंद्र सरकार का, विशेषकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करना चाहते हैं, जिन्होंने दिल्ली में इस स्वास्थ्य योजना को लागू किया और दिल्लीवासियों के लिए बड़ा फंड मुहैया कराया।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें