• शिक्षा विभाग में अराजक तत्वों पर रोक लगी है : संदीप सिंह

    उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग में अराजक तत्वों पर रोक लगी है

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    मथुरा। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग में अराजक तत्वों पर रोक लगी है। अब यहां पर ऐसे लोगों को पनपने की कोई जगह नहीं दी जा रही है।

    बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह मंगलवार को राज्य की योगी सरकार के आठ साल पूरे होने पर मथुरा में सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताने पहुंचे थे।

    इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार के कार्यकाल के आठ वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश मुख्यालय हर जनपद में विभाग की उपलब्धियों का एक रिपोर्ट कार्ड प्रदेश की जनता के सामने रख रहा है। यूपी में सत्तारूढ़ दल के जनप्रतिनिधि, मंत्री और संगठन के पदाधिकारी तीन दिनों तक जनता के बीच सरकार के विकास के बारे में बताएंगे।

    उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्ष में जनता की भलाई के लिए बहुत सारे काम हुए हैं। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में और सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी को विकसित प्रदेश बनाने के लिए बहुत सारे काम किए गए हैं।

    मंत्री ने कहा कि शिक्षक भर्ती के आरोपी लगातार लोगों को धमकी दे रहे हैं। उन पर कार्रवाई नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस तरह के जितने भी अराजक तत्व हैं, जो व्यवस्था को खराब करने का काम कर रहे हैं, उनकी सोच को कभी बढ़ने नहीं देंगे। उन्हें रोकने के लिए जो आवश्यक कदम हैं, उठाए जाएंगे। शिक्षा विभाग में किसी प्रकार की अराजकता को फैलने नहीं देंगे।

    उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में इस प्रकार के जितने भी अराजक तत्व हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। मैं मथुरा जनपद को बहुत पहले से जानता हूं। कई लोग पहले से अराजकता और हस्तक्षेप करते रहे हैं। लेकिन, जब से भाजपा की सरकार बनी है, बेसिक शिक्षा विभाग में अराजक तत्वों को रोका गया है।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें