श्रीनगर। वक्फ संशोधन विधेयक पर चल रही बहस के बीच कश्मीरी अलगाववादी नेता और हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने बुधवार को कहा कि भारत में करोड़ों मुसलमान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
श्री मीरवाइज, जो जम्मू-कश्मीर के प्रमुख धार्मिक निकायों के समूह मुत्ताहिदा मजलिस-ए-उलेमा (एमएमयू) के भी प्रमुख हैं, ने जनवरी में वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से मुलाकात की थी और प्रस्तावित संशोधनों पर एमएमयू की गंभीर चिंताओं को उजागर किया था।
एमएमयू प्रमुख ने जेपीसी से मुलाकात के दौरान कहा कि वे मुस्लिम समुदाय के साथ सार्थक बातचीत करें ताकि उनकी आशंकाओं और चिंताओं को दूर किया जा सके।
श्री मीरवाइज ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “सत्तारूढ़ पार्टी संसद में वक्फ संशोधन विधेयक का बचाव कर रही है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और परेशान करने वाला है कि एमएमयू समेत मुस्लिम संगठनों द्वारा उठाई गई गंभीर चिंताओं और आपत्तियों में से एक का भी समाधान नहीं किया गया, जिसका नेतृत्व मैंने नई दिल्ली में जेपीसी के समक्ष किया था।”
उन्होंने कहा, “आज भारत में करोड़ों मुसलमान मूकदर्शक बनकर अपने अधिकारों और संस्थानों को कमतर आंकते हुए असहाय रूप से देख रहे हैं और खुद को बहुत निराश महसूस कर रहे हैं।” कई मुख्यधारा के राजनीतिक दलों ने वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध किया है।