• अलग-अलग सड़क हादसों में 4 की मौत, 22 घायल

    मध्य प्रदेश के छतरपुर और बड़वानी जिलों में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक शिशु समेत चार लोगों की मौत हो गई

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    भोपाल। मध्य प्रदेश के छतरपुर और बड़वानी जिलों में शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक शिशु समेत चार लोगों की मौत हो गई।

    छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के बसारी गांव के पास शुक्रवार तड़के एक कार के कंक्रीट से बने रोड-डिवाइडर से टकराने से एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।

    “कार में दो भाई और उनके परिवार सवार थे, वे ग्वालियर से आ रहे थे और बागेश्वर धाम जा रहे थे। शुक्रवार सुबह करीब 4.30 बजे कार चला रहे छोटे भाई विकास ने कार पर से न‍ियंत्रण खो द‍िया और कार रोड डिवाइडर से टकरा गई।

    हादसे में व‍िकास के बड़े भाई अमरीश सोलंकी (46), उनकी पत्‍नी गीता सोलंकी और बेटी देवांशी सोलंकी (16) की मौत हो गई।

    बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोत्रिय ने आईएएनएस को फोन पर बताया कि अमरीश की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि अन्य दो की मौके पर ही मौत हो गई।

    घायलों में विकास (30), उसकी पत्नी नेहा सोलंकी (28) और उनकी बेटी (10) शामिल हैं। घायलों के परिजन उन्हें आगे के इलाज के लिए ग्वालियर ले गए हैं। घटना छतरपुर के बागेश्वर धाम से 10 किलोमीटर दूर बसारी गांव के पास हुई। वे बागेश्वर धाम में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। अधिकारी ने आगे बताया कि सभी ग्वालियर के रहने वाले थे।

    मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में शुक्रवार शाम को एक अन्य घटना हुई, जिसमें करीब 35 यात्रियों से भरी बस पलट गई, जिसमें 17 महीने के एक बच्चे की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए।

    एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को फोन पर बताया, "एक व्यक्ति का पैर कट गया, दूसरे के पैर में फ्रैक्चर हो गया, जबकि पुरुष, महिलाएं और बच्चे समेत 19 अन्य घायल हो गए। सभी को बड़वानी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"

    अधिकारी ने बताया कि यह हादसा बड़वानी-सेंधवा स्टेट हाईवे-39 पर सिलावद-बड़वानी के बीच जूनाझिरा गांव के पास हुआ।

    मजदूरों को लेकर बस दोपहर में पलसूद से रवाना हुई थी। शाम करीब 5 बजे जूनाझिरा गांव पहुंचने से पहले बस अनियंत्रित होकर अचानक सड़क किनारे पलट गई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसा कैसे हुआ।

    अधिकारी ने बताया, "संभवत: बस तेज रफ्तार थी, मामले की जांच की जा रही है।" हादसे के बाद घायलों को सिलावद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बड़वानी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें