• शृंखला बचाने उतरेगा भारत

    चेन्नई । खराब दौर से गुजर रही भारतीय क्रिकेट टीम राजकोट में हारने के बाद अब और दबाव में आ चुकी है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार को चेन्नई में खेले जाने वाले चौथे वनडे में यदि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के धुरंधर फिर नाकाम रहते हैं तो ट्वंटी 20 की तरह वनडे सीरीज भी हाथ से निकल जाएगी। भारत पांच मैचों की शृंखला में 1-2 से पिछड़ चुका है और चेन्नई वनडे उसके लिये करो या मरो का मुकाबला है

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथा एकदिवसीय मुकाबला चेन्नई में आज
    चेन्नई । खराब दौर से गुजर रही भारतीय क्रिकेट टीम राजकोट में हारने के बाद अब और दबाव में आ चुकी है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार को चेन्नई में खेले जाने वाले चौथे वनडे में यदि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के धुरंधर फिर नाकाम रहते हैं तो ट्वंटी 20 की तरह वनडे सीरीज भी हाथ से निकल जाएगी। भारत पांच मैचों की शृंखला में 1-2 से पिछड़ चुका है और चेन्नई वनडे उसके लिये करो या मरो का मुकाबला है, क्योंकि इसमें मिली शिकस्त से मेहमान दक्षिण अफ्रीका 3-1 से शृंखला में अपराजेय बढ़त बना लेगा। इसलिए भारत शृंखला बचाने के लिए इस मैच में उतरेगा।
    घरेलू मैदान पर कभी अच्छा रिकार्ड रखने वाली भारतीय टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभागों में संतोषजनक प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। टीम के कई स्टार खिलाडिय़ों ने अहम मौकों पर सबसे अधिक निराश किया है, जिससे कप्तान धोनी की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। वनडे उपकप्तान और टेस्ट कप्तान विराट कोहली का बल्ला तो ऐसा सुप्त पड़ा है कि लगातार शिकस्त और आलोचनाओं के बावजूद वह पटरी पर लौट ही नहीं पा रहे हैं, इसके अलावा शिखर धवन, ऑलराउंडर सुरेश रैना और निचले क्रम के बल्लेबाज भी निराश कर रहे हैं, वहीं गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन पूरी तरह फिट नहीं हैं और पिछले दो मैचों में नहीं खेले हैं, जबकि अच्छी फार्म में चल रहे लेग स्पिनर अमित मिश्रा पर मंगलवार को महिला के साथ कथित उत्पीडऩ का मामला दर्ज हो गया जिससे आगे उनके खेलने पर स्थिति संदिग्ध बनी हुई है। अपने निजी प्रदर्शन और कप्तानी को लेकर आलोचनाएं झेल रहे धोनी ने इंदौर वनडे में अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई तो राजकोट में भी 47 रन की दूसरी बड़ी पारी खेली। लेकिन बाकी खिलाडिय़ों से उन्हें इस बार फिर कोई सहयोग नहीं मिला जिससे भारत शृंखला में पिछड़ गया। लगातार अच्छी फार्म में चल रहे रोहित शर्मा जरूर धोनी का साथ निभा रहे हैं। वनडे शृंखला के पिछले तीन मैचों में कुल 218 रन बनाकर रोहित फिलहाल सर्वाधिक रन स्कोरर हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है।
    वह शृंखला के पिछले तीनों मैचों में भारतीय टीम के एकमात्र शतकधारी हैं, जबकि रनों के मामले में धोनी 170 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इसमें धोनी की नाबाद 92 रन की मैच विजयी पारी अहम है।  इसके अलावा अजिंक्या रहाणे तीसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर हैं। राजकोट में भले ही विराट ने 77 रन की पारी खेली थी, लेकिन वह उतनी आक्रामकता नहीं दिखा पा रहे हैं, जिसके लिये वह भारतीय क्रिकेट में जाने जाते हैं। शिखर धवन भी लगातार निराश कर रहे हैं और उन्होंने अब तक 19.66 के खराब औसत से पिछले तीन मैचों में केवल 59 रन ही बनाए हैं। कप्तान धोनी के बेहद करीबी माने जाने वाले ऑलराउंडर सुरेश रैना भी अपने निराशाजनक प्रदर्शन से उबर नहीं पा रहे हैं। राजकोट में वह दूसरी बार शून्य पर आउट हुए। रैना के नाम तीन मैचों में तीन रन है और वह अब तक एक भी विकेट तक नहीं निकाल सके हैं। टीम इंडिया की एक और बड़ी समस्या जो सामने उबरकर सामने आई है वह है लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रहना।

     

     

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें