• पाकिस्तान को आतंकवादी राष्ट्र घोषित करे- निर्मल सिंह

    जम्मू ! जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री डा निर्मल सिंह ने पाकिस्तान की ओर से नागरिक ठिकानों पर गोलाबारी की निंदा करते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से उसे ़आतंकवादी राष्ट्र ़ घोषित करने की आज मांग की1 डा सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा ़अब समय आ गया है

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    जम्मू  !   जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री डा निर्मल सिंह ने पाकिस्तान की ओर से नागरिक ठिकानों पर गोलाबारी की निंदा करते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से उसे ़आतंकवादी राष्ट्र ़ घोषित करने की आज मांग की1
    डा सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा ़अब समय आ गया है जब अंतरराष्ट्ररीय समुदाय को पाकिस्तान को अातंकवादी राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए क्योंकि वह आतंकवादी का अंतरराष्ट्रीय कूटनीति के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है । विश्व जगत को पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद को प्रायोजित किये जाने को स्वीकार नहीं करना चाहिए । वह जिसतरह से नागरिक ठिकानों को निशाना बना रहा है ़भारत यह बर्दाश्त नहीं कर सकता । 
    फायरिंग में घायल लोगों का हाल जानने जम्मू के सरकारी मेडिकल कालेज आये उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान के दो आतंकवादियों के जिंदा पकडे जाने से वह बेनकाब हो गया है । कूटनीतिक रूप से अलग -थलग पडने के कारण कुंठा में फायरिंग कर रहा है 1डा सिंह ने यहां कहा कि कूटनीतिक विफलता के कारण पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग -थलग पड गया है । वह दुनिया के सामने मुुंह दिखाने लायक नहीं रह गया है । 
    डा सिंह ने कहा कि भारत की ओर से भी पाकिस्तान को कडा जवाब दिया जा रहा है । 
    उल्लेखनीय है कि आर एस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीती रात से पाकिस्तान की ओर से जारी फायरिंग में दो महिलाओं समेत तीन नागरिकों की मौत हो गयी जबकि 18 घायल हो गये हैं । सीमा सुरक्षा बल के जवान भी जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे मुंहतोड जवाब दिया ।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें