• मोरक्को में कोरोना के 563 नए मामले

    उत्तर अफ्रीकी देश मोरक्को में बुधवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 563 नए मामले सामने आये है

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    रबात। उत्तर अफ्रीकी देश मोरक्को में बुधवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 563 नए मामले सामने आये है।

    स्वास्थ्य मंत्रालय के महामारी रोग विभाग के प्रमुख हिंद इजाइन ने यहां जारी नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नऐ मामले सामने आने से देश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 10907 हो गई है।

    स्थानीय मीडिया के अनुसार मोरक्को में औद्योगिक इकाइयों में बड़ी संख्या में संक्रमण पाया गया। जिनके ‘हॉटस्पॉट’ के रूप में चिन्हित होने के बाद बंद कर दिया गया है।

    श्री इजाइन ने कहा कि देश में 61 मरीजों के ठीक होने के बाद इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 8468 हो गई है। जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना से दो मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 216 हो गई है।

    इसके अलावा कोरोना मरीजों के संपर्क में आये आये 6430 लोगों को चिकित्सा निगरानी में रखा गया है और 17 मरीज सघन देखभाल इकाई में है।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें