• मेक्सिको में कोरोना से मरने वालों की संख्या 41,908 हुई

    मेक्सिको में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से 718 लोगों की मौत हुई है जिससे इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 41,908 हो गई है।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    मेक्सिको सिटी । मेक्सिको में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से 718 लोगों की मौत हुई है जिससे इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 41,908 हो गई है।

    मेक्सिको के स्वास्थ्य मंत्रालय में महामारी विज्ञान के निदेशक जोस लुइस अलोमिया ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 8438 नये मामले सामने आये जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 370,712 हो गई।

    इससे एक दिन पहले मेक्सिको में कोरोना वायरस के 6109 नये मामले सामने आये थे और 790 लोगों की इस महामारी से मौत हुई थी।
     

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें