• डीडीसी चुनाव के दूसरे चरण में हुआ 48.62 प्रतिशत मतदान

    जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के दूसरे चरण के दौरान 43 विधानसभा क्षेत्रों में 48.62 प्रतिशत मतदान हुआ

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के दूसरे चरण के दौरान 43 विधानसभा क्षेत्रों में 48.62 प्रतिशत मतदान हुआ।

    राज्य चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने यहां मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ' डीडीसी चुनाव के लिये दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। जम्मू से 18 और कश्मीर से 24 सीटों को मिलाकर कुल 43 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे 321 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिये मंगलवार को कुल 48.62 प्रतिशत मतदान हुआ।

    कश्मीर घाटी में 33.51 प्रतिशत, जबकि जम्मू में 65.54 प्रतिशत वोट पड़े। जम्मू के बाद पुंछ में सबसे ज्यादा 75.07 प्रतिशत मतदान हुआ। पुलवामा में सबसे कम 8.67 प्रतिशत मतदान हुआ। '

    राज्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक कुपवाड़ा का वोट प्रतिशत 58.69, बारामूला का 28.95, गंदेरबल का 49.14, श्रीनगर का 33.78, बडगाम का 43.51, शोपियां का 17.28, कुलगाम का 29.90 और अनंतनाग का 16.09 प्रतिशत रहा। इसके अलावा किश्तवाड़ में 61.64, उधमपुर में 62.51, कठुआ में 60.10, रामबन में 66.23, डोडा में 64.80, सांबा में 66.38, राजौरी में 60.21 और रियासी में 69.27 मतदान हुआ।

    श्री शर्मा ने कहा कि डीडीसी चुनाव के दूसरे चरण के दौरान बड़ी संख्या में लोग वोट डालने के लिये बाहर आये। जम्मू और कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड के बावजूद मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गयीं।

    उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में 57 लाख से अधिक मतदाता ऐसे हैं जो डीडीसी चुनाव में मतदान के योग्य हैं। इनमें 7.95 लाख से अधिक मतदाता दूसरे चरण के दौरान मतदान करने के योग्य हैं, जिसमें 406845 कश्मीर और 388273 जम्मू के हैं। कश्मीर में 194821 महिलाओं सहित 406845 कुल मतदाता हैं, जबकि जम्मू में कुल 388273 मतदाताओं में 183553 महिलायें हैं। डीडीसी चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिये जम्मू में 837 और कश्मीर में 1305 सहित कुल 2142 मतदान केंद्र बनाये गये हैं।

    उन्होंने बताया कि जम्मू और उधमपुर में कश्मीरी प्रवासियों के लिये विशेष मतदान केंद्र भी बनाये गये हैं, ताकि वे भी चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकें। 2020 के डीडीसी चुनाव और पंचायत उप-चुनाव 28 नवंबर से 19 दिसंबर तक आठ चरणों में आयोजित किये जाएंगे। मतों की गिनती 22 दिसंबर को की जायेगी।
     

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें