• बिहार में सीट बंटवारे से सपा संतुष्ट नहीं

    लखनऊ ! बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जनता दल (युनाइटेड) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) संतुष्ट नहीं है। सपा सूत्रों और वरिष्ठ नेताओं की मानें तो मंगलवार को होने वाली संसदीय बोर्ड की बैठक में यह तय किया जाएगा कि बिहार में होने वाले चुनाव में और ज्यादा सीटों के लिए दबाव बनाया जाए या नहीं

    लखनऊ !   बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जनता दल (युनाइटेड) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) संतुष्ट नहीं है। सपा सूत्रों और वरिष्ठ नेताओं की मानें तो मंगलवार को होने वाली संसदीय बोर्ड की बैठक में यह तय किया जाएगा कि बिहार में होने वाले चुनाव में और ज्यादा सीटों के लिए दबाव बनाया जाए या नहीं। 
    सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव और किरणमय नंदा रविवार को पटना में महागठबंधन की स्वाभिमान रैली में भले शामिल हुए, लेकिन सीटों के बंटवारे को लेकर कश्मकश बना हुआ है। सपा को यह मंजूर नहीं है कि बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से उसे सिर्फ पांच सीटें मिले। 
    सपा सूत्रों के मुताबिक, अब सपा अधिक सीटों के लिए दबाव बना रही है। पटना की रैली के बाद शिवपाल के साथ ही पार्टी महासचिव और राज्यसभा सदस्य किरणमय नंदा भी लखनऊ लौटे हैं। 
    सपा के एक वरिष्ठ नेता ने आईएएनएस को बताया कि नंदा यहां कुछ चुनिंदा लोगों से बातचीत करेंगे और लखनऊ में मंगलवार की शाम होने वाली संसदीय बोर्ड की बैठक में सपा अपनी रणनीति को अंतिम रूप देगी।

    सपा नेता की मानें तो नंदा का कहना है कि महागठबंधन में सपा शामिल रहेगी या नहीं, इसका फैसला भी संसदीय बोर्ड की बैठक में ही होगा। सपा के बिहार में चुनाव लड़ने पर फैसला इसी बैठक में लिया जाएगा। 

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें