• शादी की खुशियां मातम में बदली,ट्रेलर से कुचलकर युवक की मौत, 2 गंभीर

    कोरबा ! मुड़ापार मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बुलेट सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदली, लोगों ने किया चक्काजाम
    कोरबा !   मुड़ापार मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बुलेट सवार एक युवक की  मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजा की मांंग को लेकर चक्काजाम कर दिया।
    जानकारी के अनुसार मानिकपुर चौकी अंतर्गत मुड़ापार निवासी विशाल दास महंत 22 वर्ष सोमवार सुबह अपने साथी पंचु उर्फ शुभम व एक अन्य के साथ अपनी बुलेट मेें सवार होकर सुबह लगभग 7.30 बजे टीपीनगर से रेलवे कालोनी की ओर जा रहे थे इसी दौरान मुड़ापार बाईपास मार्ग शराब दुकान के पास विपरीत दिशा से आ रही टे्रेलर क्रमांक सीजी 10-2072 के चालक ने लावरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बुलेट को चपेट में ले लिया और चालक विशाल दास ट्रेलर के पहियों से बुरी तरह रौंदा गया। उसका शव ट्रेलर के भीतरी हिस्से में फंस गया। बुलेट सवार साथी काफी दूर छिंटक गये। उन्हें भी घटना में गंभीर चोट आई है। दुर्घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ यहां उमड़ पड़ी। आक्रोशित परिजनों व  स्थानीय लोगों ने भारी वाहनों का रास्ता रोककर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया था। अधिकारियों ने मोर्चा संभालते हुए मामला शांत कराया। लगभग एक घंटे तक मुआवजा की मांग को लेकर चक्काजाम जारी रहा। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए दुर्घटनाकारित वाहन को जप्त कर लिया है।  बताया गया कि मृतक विशाल दास का पिता प्रकाश दास महंत रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी है। सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने मुड़ापार में अपना मकान बना लिया। मृतक की बहन की एक माह पूर्व हुई है और घर में पुन: एक अन्य शादी की तैयारियां चल रही थी। परिजनों ने बताया कि विशाल दास ने लगभग एक पखवाड़े पहले ही जिद करके बुलेट खरीदवाई थी। शादी की तैयारियोंं में जुटे परिजनों को इस घटना से गहरा दुख पहुंचा है।
    25 हजार की सहायता के बाद चक्काजाम समाप्त
    मृतक के शव को सडक़ पर रखकर मुड़ापार, अमरैय्यापारा, रामनगर सहित अन्य बस्ती के लोगों ने चक्काजाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम देवेन्द्र पटेल, सीएसपी सुरेन्द्र साय पैकरा, कोतवाली टीआई विवेक शर्मा, मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी डा.अनुराग झा, सीएसईबी चौकी प्रभारी ग्रहण सिंह राठौर तथा एसईसीएल वार्ड के पार्षद सुशील गर्ग व अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में वार्ता के बाद प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को 25 हजार रूपये की सहायता दी गई। आर्थिक सहायता के बाद चक्काजाम समाप्त किया गया।
    कार ने स्कूटी को मारी टक्कर
    दूसरी ओर बालको डीपीएस स्कूल चौक के पास तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार दो महिलाओं को टक्कर मारकर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। घायल स्कूटी सवार महिलाओं को उपचार के लिए बालको अस्पताल दाखिल कराया गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें