राजघाट, नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम की जयंती 'समता स्थल' पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर जगजीवन राम को नमन करते हुए उनके विचारों और संघर्षो को बताया है।
आज देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जी की 118वीं जयंती है। बाबू जगजीवन राम जी का जीवन शोषित-वंचित वर्गों को न्याय दिलाने के लिए समर्पित रहा। हम उनके विचारों से प्रेरणा लेकर देश में समता और समानता की आवाज बुलंद करते रहेंगे।
राहुल ने लिखा कि बाबू जगजीवन राम जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन।
बाबूजी ने अपना पूरा जीवन वंचितों, शोषितों और दलितों के अधिकारों के लिए समर्पित किया। उन्होंने उनके हक और भागीदारी को मजबूत कर देश के लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों को मजबूती प्रदान की।
उनके विचार और संघर्ष हमें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी और एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि समता दिवस पर महान स्वतंत्रता सेनानी, सामाजिक न्याय के पुरोधा व पूर्व उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जी की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि।
समता के महानायक, बाबू जी समाज के कमज़ोर, शोषित एवं पिछड़े वर्गों के उत्थान एवं उनके न्याय के लिए निःस्वार्थ भाव से संघर्षरत रहे और संसदीय लोकतंत्र की मजबूती के लिए अविस्मरणीय योगदान दिया।