गजेन्द्र इंगले
भोपाल: शाहरुख दीपिका स्टारर पठान के लगातार हो रहे विरोध पर सेंट्रल बोर्ड फॉर फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने संज्ञान लिया है और फिल्म मेकर्स को बदलाव के लिए कुछ सुझाव दिए हैं। CBFC के चेयरपर्सन प्रसून जोशी ने कहा- हमने मेकर्स से कहा है कि वे फिल्म की रिलीज से पहले रिवाइज्ड वर्जन हमारे पास सबमिट करें। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बारीकी से देखने के बाद ये सुझाव दिया। CBFC के चेयरपर्सन प्रसून जोशी ने पठान पर कहा, सेंसर बोर्ड हमेशा से ही क्रिएटिविटी और दर्शकों की संवेदनशीलता के बीच बैलेंस बनाकर रखता है। हमें विश्वास है कि बातचीत के जरिए कोई न कोई रास्ता हम निकाल सकते हैं।
पठान 25 जनवरी को सिनेमा घरों में रिलीज होनी है। बेशरम रंग...' में भगवा रंग के कपड़ों में दीपिका पादुकोण के अश्लील आपत्तिजनक सीन फिल्माए गए। जब यह गाना रिलीज हुआ तो मध्यप्रदेश में जमकर विरोध हुआ। इस गाने में भगवा के प्रयोग पर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह सहित कई लोगों ने भी आपत्ति जताई थी। कई हिंदूवादी संगठनों ने भी इसके विरोध में जमकर प्रदर्शन किए थे।
लगातार हुए विरोध के बाद अब इस फिल्म के आपत्तिजनक दृश्यों में बदलाव हो सकता है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सेंसर बोर्ड का निर्णय सराहनीय है। जब यह मामला मेरे सामने आया था, तभी मैंने कहा था कि यह दूषित मानसिकता से बहुसंख्यक वर्ग की भावनाओं को आहत करने का एक कुत्सित प्रयास है। रील लाइफ, रियल लाइफ पर भी असर डालती है। इस बात का निर्माताओं को, निर्देशकों को और कलाकारों को, सभी को ध्यान रखना चाहिए।