• अपूर्व अरोड़ा ने होली की बचपन की सबसे प्यारी याद की साझा

    हिंदी, गुजराती, पंजाबी और कन्नड़ फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री अपूर्वा अरोड़ा ने शुक्रवार को होली का त्योहार मनाया

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    मुंबई। हिंदी, गुजराती, पंजाबी और कन्नड़ फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री अपूर्वा अरोड़ा ने शुक्रवार को होली का त्योहार मनाया। इस मौके पर उन्होंने अपने बचपन की होली की यादों को लोगों के साथ साझा किया।

    अपूर्वा ने आईएएनएस से कहा, "जब मैं छोटी थी, तो सुबह जल्दी उठकर होली के लिए तैयार हो जाती थी। हम दोस्तों के साथ ग्रुप बनाकर होली खेलते थे, जैसे कोई गैंग की लड़ाई हो। नहाने के बाद भी कोई न कोई आकर फिर से गुलाल लगा देता था। मेरा होली का दिन ऐसा ही मस्ती भरा होता था।"

    अपूर्वा ने बताया कि वह आमतौर पर मुंबई में होली नहीं मना पातीं, क्योंकि वह बाहर शूटिंग में व्यस्त रहती हैं। लेकिन इस बार बात अलग है। उन्होंने कहा, "अक्सर होली के समय मैं मुंबई से बाहर होती हूं पर इस साल मैं शहर में ही हूं। मैं अपने दोस्तों के साथ मिलकर होली की पार्टी करूंगी।"

    अभिनेत्री को अपनी मां के हाथ का बना स्वादिष्ट भोजन खाना भी बहुत पसंद है।

    अपूर्वा ने बताया कि वह आमतौर पर मुंबई में होली नहीं मना पातीं, क्योंकि वह बाहर शूटिंग में व्यस्त रहती हैं। लेकिन इस बार बात अलग है। उन्होंने कहा, "अक्सर होली के समय मैं मुंबई से बाहर होती हूं। इस साल मैं शहर में ही हूं। मैं अपने दोस्तों के साथ मिलकर होली की पार्टी करूंगी।"

    अपूर्वा ने उन अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया और श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने जेल की दीवारों के अंदर बहुत तकलीफें झेलीं। उन्होंने जेल परिसर का दौरा किया और भारत के नायकों के बलिदानों के बारे में सोचते हुए कुछ समय बिताया।

    इस बारे में बात करते हुए अपूर्वा ने आईएएनएस से कहा, "ऐसी जगह पर खड़े होना एक गहरा अनुभव है, जो स्वतंत्रता सेनानियों के दर्द, हिम्मत और बलिदान को दर्शाती है। मुझे पहले लगता था कि मैं आजादी का मतलब समझती हूं, लेकिन इन दीवारों के बीच से गुजरने के बाद मुझे एहसास हुआ कि मैं इसके असली महत्व को नहीं जानती थी। हमारे देश के इतिहास को बनाने वाली ताकत और हौसला यहाँ साफ दिखाई देता है।"

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें