तूफान ‘तितली’ के कारण ट्रेन सेवा हुई प्रभावित
ओडिशा और आंध्र प्रदेश में आए चक्रवाती तूफान ‘तितली’ के कारण खड़गपुर जंक्शन की दक्षिण-पूर्वी रेलवे की लोको सेवा और दक्षिणी राज्यों तथा ओडिशा में ट्रेन सेवा प्रभावित हुई हैं

कोलकाता। ओडिशा और आंध्र प्रदेश में आए चक्रवाती तूफान ‘तितली’ के कारण खड़गपुर जंक्शन की दक्षिण-पूर्वी रेलवे की लोको सेवा और दक्षिणी राज्यों तथा ओडिशा में ट्रेन सेवा प्रभावित हुई हैं जिसके चलते अधिकारियों ने कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन और पुनर्निर्धारण कर दिया है, साथ ही कई ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है।
दम-दम एयरपोर्ट से चलने वाली विमान सेवा भी तूफान से प्रभावित हुई है। आज सुबह सरकार और निजी स्वामित्व वाली विमान कंपनियों ने तूफान के मद्देनजर भुवनेश्वर और विजाग के बीच विमान सेवा रद्द कर दी।
इन क्षेत्रों में ट्रेनों को या तो स्थगित कर दिया गया या रद्द कर दिया गया है। खड़गपुर-वेल्लुपुरम एक्सप्रेस 1805 घंटों तक स्थगित रहेगी। भुवनेश्वर-बेंगलुरु प्रोसांति एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-चेन्नई-सेंट्रल एक्सप्रेस रद्द, शालीमार-सिकंदराबाद रद्द, गुनपुर-पुरी रद्द कर दी गयी है।
पश्चिम बंगाल के चार जिले मेदिनीपुर पूर्व और मेदिनीपुर पश्चिम, दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना में भी बारिश हुई और अगले 48 घंटों में बारिश के आसार हैं।
पश्चिम बंगाल के चार जिले मेदिनीपुर पूर्व और मेदिनीपुर पश्चिम ,दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना में भी बारिश हुई और अगले 48 घंटों में बारिश की आशंका है।


