Top
Begin typing your search above and press return to search.

सिरसा को मिला 20 करोड़ रूपये का दिवाली तोहफा

खट्टर ने कुल पांच विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया

सिरसा को मिला 20 करोड़ रूपये का दिवाली तोहफा
X

सिरसा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दीवाली पर्व से ऐन पहले राज्य के सिरसा जिले को आज 20 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत की परियोजनाओं का तोहफा दिया।

खट्टर ने लगभग 15 करोड़ रूपये लागत की तीन विकास परियोजनाओं का शिलान्यास तथा लगभग पांच करोड़ रूपये लागत की दो परियोजनाओं का उद्धाटन किया।

इन परियोजनाओं में उन्होंने लगभग सवा दस करोड़ रूपये लागत की घग्घर-बणी-सदेवा-मम्मड़खेड़ा नहर का बुर्जी नम्बर जीरो से 22 हजार तक पुनर्निर्माण का शिलान्यास किया जिसके बनने से रानियां विधानसभा क्षेत्र के 23 गांवों की 17 हजार 697 एकड़ भूमि पर किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

उन्होंने राज्य कृषि विपणन बोर्ड की लगभग दो करोड़ रूपये लागत की खारियां-भागसर सम्पर्क मार्ग और लगभग सवा दो करोड़ रूपये लागत की शेरगढ़-जोधपुरियां रोड का भी शिनान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 100 बिस्तरों के उपमंडल नागरिक हस्पताल डबवाली के अतिरिक्त भवन तथा 29 लाख 17 हजार रुपये की लागत से निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र मलड़ी के भवन का उदघाटन किया।

इससे पहले यहां लोक निर्माण विश्राम गृह में राज्य स्तरीय नंबरदार सम्मेलन में जिला नंबरदार एसोसिएशन सिरसा ने उनका भव्य अभिनंदन किया और नम्बरदारों का मानदेय बढ़ाने के लिये उनका आभार व्यक्त किया।

करने वालों में नंबरदार एसोसिएशन के प्रधान ओम प्रकाश बुढाभाणा, जिला महासचिव सुखचैन सिंह भंभूर, जिला पूर्व प्रधान राम स्वरुप सेठी पंजुआना तहसील प्रधान जुगनु राम, रामजी लाल रोड़ांवाली, महेंद्र सिंह, प्रकट सिंह, संदीप कुमार भी शामिल रहे।

इस अवसर पर अनेक किसानाें ने भी उनकी खराब फसलों के नुकसान की बीमा कम्पनी के माध्यम से भरपाई करने के लिये मुख्यमंत्री का अभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया। बीमा कम्पनी ने हाल ही में जिले के किसानों के लिए 229 करोड़ रुपये के मुआवजे को मंजूरी प्रदान की थी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it