• हिरासत से पॉक्सो एक्ट का आरोपी फरार

    राजस्थान में चित्तौडगढ़ जिले के कपासन थाने से कल देर रात पॉक्सो अधिनियम का एक आरोपी पुलिसकर्मी से मारपीट कर फरार हो गया

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    चित्तौडगढ़।  राजस्थान में चित्तौडगढ़ जिले के कपासन थाने से कल देर रात पॉक्सो अधिनियम का एक आरोपी पुलिसकर्मी से मारपीट कर फरार हो गया।

    कपासन थानाधिकारी बद्रीप्रसाद राव ने बताया कि पुलिस ने आरोपी प्रकाश जाट (22) को कल ही उदयपुर में हिरासत में लेकर थाने में बंद किया था।

    उन्होंने बताया कि नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के आरोप में पुलिस थाने में बंद आरोपी ने रात में करीब डेढ़ बजे संतरी से लघुशंका जाने की बात कही जिस पर एक सिपाही उसे थाना परिसर में ही खुले स्थान पर लेकर गया जहां उसने संतरी को धक्का मारकर भागने का प्रयास किया लेकिन संतरी ने उसे पकड़ लिया व हल्ला मचाया।

    अन्य सिपाही आते उससे पूर्व ही आरोपी ने संतरी के साथ मारपीट कर दीवार फांदकर अंधेरे में भाग निकला। उन्होंने बताया कि आरोपी करीब डेढ़ माह पूर्व क्षेत्र से एक स्वजातीय किशोरी को भगाकर नेपाल ले गया था जिस पर परिजनों ने उसके विरूद्ध थाने में पॉक्सो अधिनियम में प्रकरण दर्ज करवाया और कुछ समय बाद पुलिस ने किशोरी को दस्तियाब कर लिया लेकिन आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
     

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें