जयपुर ! केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने भारतीय खाद्य निगम के गोदामों में शराब कारखानों के लिए अनाज सडाने के भारतीय जनता पार्टी .भाजपा. के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए दावा किया है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन.राजग.सरकार के मुकाबले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन .संप्रग. सरकार ने अनाज के भण्डारण का अच्छा प्रबंधन किया है !श्री पवार ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि वर्ष 1999..2000 में 2.12 लाख टन अनाज सडा था जबकि वर्ष 2009..10 में हमने भण्डारण का बेहतर प्रबंधन किया जिससे 6702 मैट्रिक टन अनाज ही सडा 1 उन्होंने कहा ..भण्डारण की दिशा में ध्यान देकर हमने अनाज को सडने से बचाया है 1.. कृषि मंत्री ने कहा कि अनाज को सडने से बचाने के लिए सरकार पूरी तरह गंभीर है तथा निजी भण्डारगृहों को प्रोत्साहन दिया जाएगा1 उन्होंने बताया कि केन्द्रीय भण्डार गृहों की क्षमता 150.80 लाख मैट्रिक टन बढाई जा रही है 1इसी तरह राज्य भण्डारगृहों की क्षमता भी 17.62 लाख टन बढाने के निर्देश दिए गए हैं !कृषि पैदावार बढाने वाले राज्यों को प्रोत्साहन देने की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्र्रीय स्तर पर आयोजित एक समारोह में प्रथम स्थान पर रहने वाले राज्य को पांच करोड .द्वितीय को तीन करोड तथा कृषि उत्पादन में तीसरे स्थान पर रहने वाले राज्य को दो करोड रपये का पुरस्कार दिया जाएगा !रबी फसल में बम्पर पैदावार की उम्मीद जताते हुए उन्होंने कहा कि गेहूं के साथ दलहन और तिलहन की भी पैदावार बढने से उनकी समर्थन मूल्य पर खरीद की व्यवस्था की जाएगी 1उन्होंने राज्यों को भी इसमें सहयोग देने को कहा है 1कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को रिण उपलब्ध कराने तथा समर्थन मूल्य पर उनके कृषि उत्पादों की खरीद से काश्तकारों को प्रोत्साहन मिला है1 उन्होंने कहा राज्य सरकारों को समय पर किसानों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने चाहिए ताकि रबी फसल में खाद ..बीज के लिए उन्हें समय पर राशि उपलब्ध हो सके 1भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से भी किसानों को प्रति हैक्टेयर उत्पादन बढाने में मदद देने का उन्होंने आह्वान किया है !