रैना के बल्ले से भी निकला अर्धशतक
नागपुर ! कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के करियर के छठे शतक की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में श्रीलंका के सामने 302 रनों का लक्ष्य रखा है।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों की समाप्ति तक सात विकेट के नुकसान पर 301 रन बनाए। धौनी 111 गेंदों पर आठ चौको और दो छक्कों की मदद से 107 रन बनाकर आउट हुए।भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर ने 43, विराट कोहली ने 54 और सुरेश रैना ने 68 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। रैना ने धौनी के साथ पांचवें विकेट के लिए 126 रन जोड़े। रवींद्र जडेजा 12 रन बनाकर नाबाद लौटे।हालांकि वीरेंद्र सहवाग (4) और गौतम गंभीर (2) सस्ते में आउट हुए। भारतीय टीम पांच मैचों की इस श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रही है। उसने राजकोट में मंगलवार को खेला गया पहला मुकाबला 3 रन से जीता था।