• अनूठा सांस्कृतिक केंद्र बनेगा किंगडम ऑफ ड्रीम्स

    पहले पर्यटन का गोल्डन ट्रायंगल दिल्ली-जयपुर-आगरा का बनता था।...

    गुड़गांव !   पहले पर्यटन का गोल्डन ट्रायंगल दिल्ली-जयपुर-आगरा का बनता था। भविष्य में यह ट्रायंगल स्कवेयर का रूप लेने जा रहा है क्योंकि इसमें गुड़गांव भी जुड़ रहा है। सेक्टर 29 में किंगडम आफ ड्रीम्स ओपेरा थियेटर द ग्रेट इंडियन नौटंकी कंपनी के शुभारंभ के साथ ही पयर्टन के क्षेत्र में गुड़गांव ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को किंगडम आफ ड्रीम्स का विधित शुभारम्भ किया। इस मौके पर हुड्डा ने कहा कि उनका विश्वास है कि किंगडम ऑफ ड्रीम्स देश का ही नहीं बल्कि विश्व का अनूठा सांस्कृतिक केंद्र बनकर उभरेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ओपेरा थियेटर में व्यक्ति को पेरिस, अमरीका, इंग्लैंड सहित यूरोपियाई देशों की झलक एक ही स्थान पर देखने को मिलती है। इससे यह स्पष्ट होता है कि विश्व आज सिमट कर छोटा हो गया है। हुड्डा ने कहा कि गुड़गांव जिस गति से उन्नति कर रहा है उसमें इस प्रकार के थियेटर की आवश्यकता यहां महसूस की जा रही थी। यह थियेटर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहेगा। इस प्रकार का ओपेरा थियेटर दिल्ली में भी नहीं है। उन्होंने इस ओपेरा थियेटर को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने की बात भी कही। उद्धाटन अवसर पर बालीवुड के प्रसिध्द संगीतकार जावेद अख्तर, कलाकार विवेक ओबराय, सिनेतारिका ईशा शेरवानी व गौहर खान, फिल्म स्टारों की कस्टयूम डिजाइनर नीता लूला, कोरियोग्राफर एलएम अमीन भी उपस्थित थे। यह ओपेरा थियेटर विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, अपरा गु्रप तथा ग्रेट इंडियन नौटंकी कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा तैयार करवाया गया है। इन्होंने भी किंगडम ऑफ ड्रीम्स से जुड़ने पर प्रसन्नता जाहिर की।


अपनी राय दें