नई दिल्ली ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली मेट्रो के बदरपुर-फरीदाबाद मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया और कहा कि मेट्रो मार्ग को हरियाणा के बल्लभगढ़ तक बढ़ाया जाएगा। मोदी ने मेट्रो कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद एक जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस परियोजना पर 700 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
मोदी ने सभा स्थल से ही गाड़ी को हरी झंडी दिखाई।
मोदी ने दिल्ली के जनपथ से लेकर बाटा चौक स्टेशन तक मेट्रो की सवारी भी की।
बाटा चौक मेट्रो स्टेशन पर केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बीरेंद्र सिंह, हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उनका स्वागत किया।
मोदी ने मेट्रो में आम मुसाफिरों से बातचीत की और उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाईं।
2,900 करोड़ रुपये लागत वाली यह मेट्रो परियोजना आईटीओ और बदरपुर मेट्रो स्टेशन के बीच वॉयलेट लाइन का विस्तार है। इस लाइन पर नौ मेट्रो स्टेशन-सराय, एनएचपीसी चौक, मेवला महाराजपुर, सेक्टर 28, बड़कल मोड़, ओल्ड फरीदाबाद, नीलम चौक अजरौंदा, बाटा चौक और एस्कॉर्ट्स मुजेसर होंगे।
इस साल के आखिर तक रोजाना करीब 1.95 लाख यात्रियों द्वारा इस नए मेट्रो कॉरिडोर का इस्तेमाल करने की संभावना है।
मोदी ने जनसभा में कहा कि इस मार्ग के खुलने से साप्ताहांत में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए साधन मिलेंगे।
उन्होंने बताया कि इस विस्तारित मार्ग की बिजली की कुछ जरूरतों की पूर्ति सौर संयंत्रों से होगी।
उन्होंने हरियाणा को अपना दूसरा शहर बताया और कहा कि गुजरात के बाद उन्होंने सबसे अधिक समय हरियाणा में ही बिताए हैं।
उन्होंने कहा कि गुजरात का मुख्यमंत्री बनने से पहले फरीदाबाद की सड़कों पर खूब स्कूटर चलाए हैं।
नई मेट्रो लाइन रविवार अपराह्न् चार बजे से आम लोगों के लिए खोल दी जाएगी।