• पंकज आडवाणी ने जीता 6-रेड खिताब

    चेन्नई ! देश की शीर्ष स्नूकर खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने अपेक्षा के अनुकूल प्रदर्शन करते हुए रविवार को एमसीसी-कुम्भात ऑल इंडिया इन्विटेशनल 6-रेड स्नूकर टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। आडवाणी ने फाइनल मुकाबले में आलोक कुमार को 7-6 से हराकर खिताबी जीत हासिल की।...

    चेन्नई !  देश की शीर्ष स्नूकर खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने अपेक्षा के अनुकूल प्रदर्शन करते हुए रविवार को एमसीसी-कुम्भात ऑल इंडिया इन्विटेशनल 6-रेड स्नूकर टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। आडवाणी ने फाइनल मुकाबले में आलोक कुमार को 7-6 से हराकर खिताबी जीत हासिल की। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आडवाणी ने बिहार के शिवम अरोड़ा को 6-2 से हराया था, जबकि आलोक कुमार ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में तेलंगाना के लकी वतनानी को 6-2 से मात दी थी। बेस्ट ऑफ 13 फ्रेम प्रारूप में हुए फाइनल मुकाबले में पीएसपीबी के लिए खेलते हुए आडवाणी ने टीम के साथी खिलाड़ी आलोक को 68(68)-0, 37-1, 0-68(68), 0-41, 71(71)-0, 72-0, 36-37, 45-16, 28-13, 9-41, 0-48, 17-39, 39-30 से हराया।  


अपनी राय दें