• चीन की मंदी के असर से बच नहीं सकता भारत : राजन

    नई दिल्ली ! रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि दुनिया के किसी भी हिस्से में होने वाली गड़बड़ी का असर पूरे विश्व बाजार पर पड़ता है और चीन की आर्थिक सुस्ती के जोखिमों से भारत अक्षुण्ण नहीं रह सकता। राजन ने कहा, चीन एक बड़ा देश है जो वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण बन गया है।...

    कहा, चीन वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण 


    नई दिल्ली !   रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि दुनिया के किसी भी हिस्से में होने वाली गड़बड़ी का असर पूरे विश्व बाजार पर पड़ता है और चीन की आर्थिक सुस्ती के जोखिमों से भारत अक्षुण्ण नहीं रह सकता। राजन ने कहा, चीन एक बड़ा देश है जो वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण बन गया है। आज दुनिया के किसी भी हिस्से में कोई गड़बड़ी होती है तो पूरी दुनिया पर उसका कुछ न कुछ असर पड़ता है। यह असर पहले वित्त बाजार पर और उसके बाद व्यापार पर पड़ता है। इसलिए, इसे लेकर सबको चिंतित होना चाहिए। उन्होंने हालांकि कहा, मुझे लगता है जो भी हो रहा है सबको चीन से जोड़ देना उचित नहीं होगा। विश्व अर्थव्यवस्था में बहुत सी ऐसी चीजें हैं, जिनके बारे में चिंता की जानी चाहिए। जैसे, ब्याज दरों के सामान्य होने की समय-सीमा तय करना। फेडरल रिजर्व यह करने वाला पहला बड़ा संस्थान हो सकता है।   

अपनी राय दें