• कफर्यू मे पौने दो घण्टे की ढील, नौ पर रासुका

    उत्तर प्रदेश के हिंसाग्रस्त मुजफफरनगर शहर मे तनाव कम होने की वजह से आज चौथे दिन कफर्यू मे पौने दो घण्टे की ढील दी गयी ...

    मुजफफरनगर/लखनऊ !  उत्तर प्रदेश के हिंसाग्रस्त मुजफफरनगर शहर मे तनाव कम होने की वजह से आज चौथे दिन कफर्यू मे पौने दो घण्टे की ढील दी गयी और आरोपियो के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए गिरफतार कुल 975 लोगो मे से नौ पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून.रासुका. लगा दिया गया 1     दंगे के दौरान 36 लोगो की मृत्यु हुई है और 80 लोग घायल हुए है। मृतको मे 32 मुजफफरनगर. बागपत मे एक. सहारनपुर मे एक. मेरठ और शामली मे एकशएक लोगो की मृत्यु हुई है हालांकि प्रशासन ने शामली मे हुई मौत को संदिग्ध बताया है । प्रशासन का कहना है कि शामली मे दंगे के कारण व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है।    राज्य के पुलिस महानिरीक्षक .एसटीएफ. आशीष गुप्ता और गृह सचिव कमल सक्सेना के अनुसार हिंसा मे 67 लोग मुजफफरनगर. छह सहारनपुर और सात व्यक्ति बागपत जिले मे घायल हुए है 1 उन्होने बताया कि शाम पौने चार बजे से साढे पांच बजे तक कफर्यू मे ढील दी गयी। इस दौरान कफर्यूग्रस्त इलाके से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है जबकि सहारनपुर मे ठेले पर फल बेचने वाले एक व्यक्ति को गोल मारी गयी है। उसे घायलावस्था मे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।     उन्होने बताया कि बागपत जिले मे बडौत क्षेत्र के वाजिदपुर गांव मे एक युवक की हत्या के तीन आरोपियो तथा बागपत जिले के ही रमल्ला क्षेत्र की घटना मे गिरफतार चारो लोगों पर रासुका के साथ ही सहारनपुर जिले के रणखण्डी की घटना मे गिरफतार दो लोगो पर रासुका के तहत कार्रवाई की गयी है ।     उन्होने कहा कि मुजफफरनगर में कई लोगो पर रासुका की कार्रवाई शुरु की गयी है लेकिन इसमे कोई नेता नहीं है । उन्होंने बताया कि दंगे की जड कवाल गांव की घटना मे नामजद 15 लोगो मे से सात लोगो की नामजदगी गलत पायी गयी है।     उन्होने बताया कि सात हजार लोगो को 107/16 के तहत पाबंद किया गया है जबकि 1820 शस्त्र लाइसेस निरस्त कर दिये गये हैं 1 गौरीकला और मीरापुर के थाना प्रभारियो को लाइन हाजिर कर दिया गया है। अट्ठाइस कम्पनी केन्द्रीय बलो की खेप पहुंच रही है । इन्हे संवेदनशील इलाको मे तैनात किया जायेगा इस बीच एक सवाल के जवाब मे श्री सक्सेना ने कहा कि राज्यपाल और केन्द्र सरकार को हर 12 घण्टे पर रिपोर्ट भेजी जा रही है । उन्होने कहा कि इन्टेलीजेस ब्यूरो.आईबी. ने किसी अन्य जिले मे साम्प्रदायिक तनाव फैलने की सूचना नहीं दी है ।      उन्होने कहा कि फेसबुक जैसे सोशल मीडिया के जरिये आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। सरकार इस दिशा मे जल्दी ही कठोर कदम उठाने जा रही है।      दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने आज राज्यपाल से मुलाकात कर बिगडती कानून व्यवस्था के सिलसिले मे उनसे हस्तक्षेप करने की मांग की 1 पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी के नेतृत्व मे राज्यपाल से मिले प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि दंगो मे भाजपा नेताओ के खिलाफ एक साजिश के तहत रिपोर्ट र्दज करवायी जा रही है। बहुसंख्यक वर्ग के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।

अपनी राय दें