लखनऊ ! उत्तर प्रदेश की राजधानी पहुंचे कांग्रेस नेता और पार्टी मामलों के उप्र प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने मंगलवार को कहा कि मुजफ्फरनगर में जो हिंसा हुई है, वह गुजरात में हुए दंगों की तर्ज पर हुई है। ऐसा लग रहा है जैसे वही इतिहास दोहराए जाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही मिस्त्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार की लापरवाही से ही हिंसा इतने बड़े पैमाने पर फैली। राजधानी लखनऊ पहुंचे मिस्त्री ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ ही राज्य सरकार पर भी जमकर हमला बोला।मिस्त्री ने कहा, "लगता है कि भाजपा को उत्तर प्रदेश में गुजरात मॉडल खड़ा करने की जल्दी है। मुजफ्फरनगर में हुई हिंसा ठीक उसी तर्ज पर हुई है, जिस तरह गुजरात में दंगे भड़के थे। गुजरात की पुनरावृत्ति अब यहां की जा रही है।" उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उप्र में गुजरात दंगों की तर्ज पर हिंसा हो रही है और इसके पीछे भाजपा का ही हाथ है। हिंसा फैलने से रोकने के लिए भी राज्य सरकार ने लापरवाही बरती। तीन दिनों के बाद सरकार का कार्रवाई करना उसकी लापरवाही को दर्शाता है।मिस्त्री ने कहा कि सपा सरकार ने सही 'एक्शन' नहीं लिया, दंगे को भड़कने के लिए समय दे दिया। अब भी जो लोग हिंसा के बाद राहत शिविरों में रह रहे हैं, उनके पास दवाइयां और जरूरी चीजें नहीं पहुंच पा रही हैं। हिंसा से निपटने में सपा सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है।उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शनिवार को भड़की हिंसा में अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है और कम से कम 48 लोग घायल हुए हैं।