• इराक में बम हमला, 12 की मौत

    इराक के पूर्वी प्रांत दियाला में मंगलवार को हुए अलग-अलग बम हमलों में 12 लोगों की मौत हो गई तथा कम से कम 27 अन्य घायल हो गए हैं। ...

    बगदाद !  इराक के पूर्वी प्रांत दियाला में मंगलवार को हुए अलग-अलग बम हमलों में 12 लोगों की मौत हो गई तथा कम से कम 27 अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दियाला की राजधानी बाकूबा शहर के नजदीक एक कस्बे में कॉफी की एक दुकान के नजदीक हुए कार बम विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई तथा 13 अन्य घालय हो गए।बाकूबा शहर के उपनगरीय इलाके बावियाह में सड़क किनारे हुए एक अन्य बम विस्फोट में नजदीक कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।लगभग इसी समय बाकूबा शहर के 30 किलोमीटर पूर्वोत्तर में एक बाजार में सड़क किनारे रखे बम में विस्फोट होने के कारण चार लोगों की जान चली गई, तथा नौ लोग घायल हो गए।इराक में 2003 में अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप के बाद से आतंकवादियों के खिलाफ किए गए कई मिलिट्री अभियानों के बावजूद राजधानी बगदाद से ईरान की सीमा तक फैला दियाला प्रांत लगातार अस्थिर बना हुआ है।

अपनी राय दें