नई दिल्ली ! प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दो समुदायों के बीच हुई हिंसा में मृत प्रत्येक व्यक्ति के परिवारवालों को दो लाख रुपये मुआवाजा देने की घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार, मनमोहन ने हिंसा में होने वाली जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया।इसके अलावा हिंसा में गंभीर रूप से घायल हुए प्रत्येक व्यक्ति को भी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 50,000 रुपयों का मुआवजा प्रदान किया जाएगा।इससे पहले सोमवार को उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए थे, तथा सेना तैनात कर दी गई। मुजफ्फनगर हिंसा में अब तक 38 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।