• छह तेजाब हमले की पीडि़तों को नौकरी देगा स्वास्थ्य विभाग

    नई दिल्ली ! दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग में छह एसिड अटैक पीडि़तों को नौकरी देगी। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दिल्ली महिला आयोग को दी गई है।...

    नई दिल्ली !   दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग में छह एसिड अटैक पीडि़तों को नौकरी देगी। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दिल्ली महिला आयोग को दी गई है। सरकार द्वारा मुहैया करवाई गई सूचना में कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग तेजाब पीडि़तों को नौकरी देगी। दिल्ली महिला आयोग ने हालांकि करीबन तीन दर्जन तेजाब पीडि़त महिलाओं की सूचना एकत्रित की है जिन्हें नौकरी दिलवाने की मांग आयोग ने की है।  राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि आयोग ने दिल्ली सरकार के  अलग अलग विभागों में तेजाब हमले के पीडि़तों को नौकरी दिलाने के लिए पीडि़तों के रेज्यूमे दिए थे और दूसरे मंत्रियों से बैठकें भी की थी। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ  से सबसे पहले छह पीडि़तों को नौकरी दी जा रही है। स्वाति ने कहा कि दूसरे विभागों से भी बात चल रही है और जल्द दूसरी पीडि़त महिलाओं को भी नौकरी दिलवाएंगे।


     

अपनी राय दें