नई दिल्ली। सांसद व दलित नेता डा. उदित राज के जीवन और कैरियर संघर्षो पर निर्मित डॉक्यूमेंट्री 'द क्रूसेडर' की स्क्रीनिंग शुक्रवार को की गई। इस डॉक्यूमेंट्री का निर्माण एवं निर्देशन जाने- माने डॉक्यूमेंट्री निर्माता अजय चिटणीस ने किया। 'द क्रूसेडर' को 7वें बैंगलोर शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल -2018 में जूरी पुरस्कार भी प्रदान किया गया था। डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया कि किस प्रकार हर मोर्चे पर संघर्ष, अभाव और पीड़ाओं के बीच निर्वाह करने वाले एक दलित परिवार से होने के नाते डॉ. उदित राज को बाल्यकाल से ही जीवन निर्वाह के लिए चुनौतियों का सामना करना पड़ा। डॉ. उदित राज के जीवन की यात्रा एक छोटे से गांव से शुरू होकर राम नगर और फिर इलाहाबाद पहुंचती है।
डॉ. उदित राज उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद वे राजस्व विभाग में कमिश्नर जैसे प्रतिष्ठित पद पर तैनात हुए। आयकर आयुक्त के रूप में काम करते हुए किस प्रकार निडरता और साहस का परिचय दिया और किस प्रकार वहां से उनके जीवन की सामाजिक लड़ाई शुरू हुई वह भी इस डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया।
इस अवसर भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद मनोज तिवारी, जाने-माने निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर और मारवाह स्टूडियो के संस्थापक संदीप मारवाह शामिल हुए।
इस अवसर पर उदित राज ने कहा, "इस जीवनी के साथ, मुझे लगता है कि लोगों को कमजोर दलितों के जीवन में बहुत जरूरी जानकारी मिलेगी। वे बेहतर ढंग से देख पाएंगे कि हमारे दिमाग और समाज में जातिगत भेदभाव की संस्कृति कितनी गहरी है।"
डॉक्युमेंट्री में पक्ष-विपक्ष के प्रमुख नेताओं जैसे कि मनमोहन सिंह (पूर्व प्रधान मंत्री), नितिन गडकरी (सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नौवहन और जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प, भारत सरकार), मुख्तार अब्बास नकवी (केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री) मुरली मनोहर जोशी (भारतीय जनता पार्टी के सदस्य), जन. वीके सिंह (संसद सदस्य, लोकसभा), शीला दीक्षित (पूर्व मुख्यमंत्री), ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया (संसद सदस्य, गुना निर्वाचन क्षेत्र, मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं) ने 'द क्रूसेडर' में डॉ. उदित राज के प्रति अपने- अपने विचार प्रस्तुत किये जो कि डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया है।