• पाकिस्तान जाधव की मां को वीजा देने पर कर रहा विचार​​​​​​​

    पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि वह जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की सैन्य अदालत द्वारा मृत्युदंड की सजा पाए कुलभूषण जाधव की मां को वीजा देने के भारत के अनुरोध पर विचार कर रहा है

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    इस्लामाबाद/नई दिल्ली। पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि वह जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की सैन्य अदालत द्वारा मृत्युदंड की सजा पाए कुलभूषण जाधव की मां को वीजा देने के भारत के अनुरोध पर विचार कर रहा है। हालांकि भारत ने इस संबंध में किसी तरह की जानकारी से इनकार किया है।

    पाकिस्तानी समाचार-पत्र 'नेशन डेली' के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने हालांकि भारत में उपचार के लिए वीजा चाहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा प्रदान करने पर सख्त पाबंदी लगाए जाने पर अफसोस भी जाहिर किया।

    इस बीच भारत सरकार ने कहा है कि उन्हें पाकिस्तान के इस कदम के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

    नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने गुरुवार को यहां साप्ताहिक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, "हमें राजनयिक स्तर पर पाकिस्तान से इस संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है।"

    विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इससे पहले सोमवार को कह चुकी हैं कि उन्होंने जाधव की मां को अब तक वीजा न दिए जाने पर पाकिस्तान से इसकी शिकायत की है।

    सुषमा ने कहा था कि उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज को जाधव की मां अवंतिका जाधव को वीजा दिए जाने के बारे में लिखा है।

    जाधव की मां पाकिस्तान के किसी अज्ञात जेल में बंद अपने बेटे से मिलना चाहती हैं।

    पाकिस्तान का दावा है कि उसने जाधव को मार्च, 2016 में बलूचिस्तान प्रांत से गिरफ्तार किया। साथ ही पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि जाधव पाकिस्तान में जासूसी और आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त था।

    पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने इसी वर्ष अप्रैल में जाधव को मौत की सजा सुनाई थी।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें