• यदि कश्मीर के हालात नहीं सुधरे तो जिन्ना सही साबित होंगे:विपक्ष

    नयी दिल्ली विपक्षी दलों के नेताओं ने कश्मीर पर मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए आज कहा कि यदि वहां हालात पर काबू नहीं पाया गया तो पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना सही साबित हो जाएंगे!

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    नयी दिल्ली !  विपक्षी दलों के नेताओं ने कश्मीर पर मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए आज कहा कि यदि वहां हालात पर काबू नहीं पाया गया तो पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना सही साबित हो जाएंगे। 
    जनता दल यूनाइटेड के शरद यादव ने समाजवादी नेता एवं चिंतक मधु लिमये की जयंती पर यहां आयोजित संगोष्ठी में कहा कि पीडीपी -भाजपा गठबंधन के एजेंडा फार अलायंस में हुर्रियत समेत सभी पक्षों से बातचीत करने की बात कही गयी है। उन्होंने कहा कि हाल में उपचुनाव से पता लगा है कि वहां की जनता ने संविधान से किनारा कर लिया है । श्री यादव ने कश्मीर के हालात पर चिंता जताते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए वह सबसे बडी चुनौती बन गया है।यदि वहां के हालात नहीं सुधरे तो जिन्ना सही साबित होंगे। 
    माकपा नेता सीताराम येचुरी ने कश्मीर में भारतीय जवानों के शवों के साथ हुए बर्ताव को गंभीर बताते हुए कहा कि कश्मीर में सरकार की नीति विफल साबित हुई है। 
    भाकपा के अतुल कुमार अंजान ने भाजपा के ‘एक राष्ट्र ,एक निशान और एक विधान ’ के नारे पर तंज कसते हुए कहा कि पहले वह पीडीपी को राष्ट्रविरोधी बताती थी और अब उसी के साथ मिलकर सरकार बना ली।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें