• भाजपा के पूर्व सांसद भानु कुमार शास्त्री का निधन

    भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद भानुकुमार शास्त्री का आज यहां निधन हो गया।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    उदयपुर।  भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद भानुकुमार शास्त्री का आज यहां निधन हो गया।

    93 वर्षीय शास्त्री पिछले कुछ समय से बीमार थे और यहां अस्पताल में भर्ती थे जहां आज सुबह चार बजे उनका निधन हो गया।उनके परिवार में दो पुत्र एक पुत्री हैं।उनका अंतिम संस्कार आज किया गया।

    भारतीय जनसंघ की स्थापना से लेकर जनता पार्टी और फिर भाजपा की यात्रा के एक कर्मठ योद्वा श्री शास्त्री संघ के साधारण स्वयं सेवक से लेकर मुख्य शिक्षक, कार्यवाह, नगर कार्यवाह बाद में पार्षद, नगर परिषद, उपसभापति, विधायक, सांसद, निगम बोर्ड के अध्यक्ष एवं खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

    1975 में आपातकाल के संघर्ष के समय वे जनसंघ के प्रदेशाध्यक्ष थे।1977 में जनता पार्टी के गठन के समय जयपुर के जनसंघ प्रदेश कार्यालय में पार्टी के विलय की घोषणा करनी थी।

    तब भैरोसिंह शेखावत ने श्री शास्त्री से कहा कि तुम जनसंघ का झण्डा उतार लो।शेखावत के दो-तीन बार कहने पर भी शास्त्री यह कार्य नहीं कर सके तो श्री शेखावत उन्हें कार्यालय की छत पर ले गए और शास्त्री का हाथ थामकर अपने हाथ से जनसंघ का झण्डा उतारकर जनता पार्टी का झण्डा फहराया।
     

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें